दो बार करसोग का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व विधायक मस्तराम ने सुंदरनगर के एक निजी होटल में आत्महत्या कर अपनी इहलीला की समाप्त,मौके पर सुसाइड नोट भी बरामद
मंडी जिला से पूर्व भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा की आत्महत्या के बाद जिला मंडी से ही करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दो बार रहे विधायक मस्तराम ने भी आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर दी । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने सुंदर नगर के एक निजी होटल में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। वे रविवार को सुंदर नगर के होटल में ठहरे थे और सुबह करीब 10:30 बजे चाय नाश्ता करने के बाद अपने कमरे में गए 12:30 बजे चेकआउट का समय बीत जाने के बाद भी जब वह कमरे से लगभग 1:30 तक बाहर नहीं आए तो होटल कर्मचारी उन्हें देखने कमरे की तरफ गए। दरवाजा खटखटाया तो कमरे से किसी तरह की आवाज नहीं आई किसी अनहोनी की आशंका के चलते होटल कर्मी ने खिड़की से झांक कर देखा तो मस्त राम पंखे से लटके पाए गए । उन्होंने तुरंत इसकी सूचना होटल प्रबंधन को दी और होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया, तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची दरवाजा खोलने पर मौके पर देखा तो वहां एक सुसाइड नोट भी पाया गया जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया और अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही । सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि उनकी मौत के लिए उनके परिवार जनों और होटल कर्मियों को जिम्मेदार न ठहराया जाए ।सुसाइड नोट में उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को एकजुट रहने की सलाह दी है साथ ही जो कुछ पैसे उनके पास थे उन्हें उनकी पत्नी के सुपुर्द करने की बात लिखी है। मस्तराम कांग्रेस के टिकट पर दो बार विधायक रह चुके हैं करीब 73 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपनी जान देने जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया इस बात की अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन अपुष्ट सूत्रों से पता चला है कि परिवार में कलह कि वजह से वे काफी परेशान रहते थे उनकी पहली पत्नी का निधन हो चुका है और दूसरी पत्नी शिमला में रहती है।