Today News Hunt

News From Truth

दो बार करसोग का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व विधायक मस्तराम ने सुंदरनगर के एक निजी होटल में आत्महत्या कर अपनी इहलीला की समाप्त,मौके पर सुसाइड नोट भी बरामद

1 min read
Spread the love

मंडी जिला से पूर्व भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा की आत्महत्या के बाद जिला मंडी से ही करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दो बार रहे विधायक मस्तराम ने भी आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर दी । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने सुंदर नगर के एक निजी होटल में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। वे रविवार को सुंदर नगर के होटल में ठहरे थे और सुबह करीब 10:30 बजे चाय नाश्ता करने के बाद अपने कमरे में गए 12:30 बजे चेकआउट का समय बीत जाने के बाद भी जब वह कमरे से लगभग 1:30 तक बाहर नहीं आए तो होटल कर्मचारी उन्हें देखने कमरे की तरफ गए। दरवाजा खटखटाया तो कमरे से किसी तरह की आवाज नहीं आई किसी अनहोनी की आशंका के चलते होटल कर्मी ने खिड़की से झांक कर देखा तो मस्त राम पंखे से लटके पाए गए । उन्होंने तुरंत इसकी सूचना होटल प्रबंधन को दी और होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया, तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची दरवाजा खोलने पर मौके पर देखा तो वहां एक सुसाइड नोट भी पाया गया जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया और अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही । सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि उनकी मौत के लिए उनके परिवार जनों और होटल कर्मियों को जिम्मेदार न ठहराया जाए ।सुसाइड नोट में उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को एकजुट रहने की सलाह दी है साथ ही जो कुछ पैसे उनके पास थे उन्हें उनकी पत्नी के सुपुर्द करने की बात लिखी है। मस्तराम कांग्रेस के टिकट पर दो बार विधायक रह चुके हैं करीब 73 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपनी जान देने जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया इस बात की अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन अपुष्ट सूत्रों से पता चला है कि परिवार में कलह कि वजह से वे काफी परेशान रहते थे उनकी पहली पत्नी का निधन हो चुका है और दूसरी पत्नी शिमला में रहती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed