प्रेस क्लब शिमला में पत्रकारों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित,बड़ी संख्या में पत्रकारों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
राजधानी शिमला के पत्रकारों की चिकित्सीय जांच के लिए हेल्पेज इंडिया संस्था आगे आई इसी कड़ी में प्रेस क्लब शिमला और हेल्पेज इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को प्रेस क्लब शिमला के परिसर में पत्रकारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जाने-माने डॉक्टर आर.जी.नेगी ने पत्रकारों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। डॉ आर.जी.नेगी की मेडिकल टीम द्वारा शुगर व रक्तचाप की जांच की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार स्वास्थ्य जांच को पहुंचे। स्वास्थ्य जांच के बाद मीडिया कर्मियों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
प्रेस क्लब शिमला के अध्यक्ष अनिल हैडली ने बताया कि पत्रकारों की दिनर्चया काफी तनावपूर्ण होती है तथा वे समय-समय पर अपनी स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते हैं। ऐसे में पत्रकारों के बेहत्तर स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए डॉक्टर आर.जी.नेगी और हेल्पेज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रवीश भारद्वाज का धन्यवाद किया।