Today News Hunt

News From Truth

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के आयोजन के लिए गठित राष्ट्रीय समिति की बैठक में लिया भाग

Spread the love

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के आयोजन के लिए गठित राष्ट्रीय समिति की तृतीय बैठक में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बैठक की अध्यक्षता की।
राज्यपाल ने प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए की गई विभिन्न पहलांे, पौधरोपण अभियान और संस्कृत भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने सीमावर्ती किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों का दौरा कर वहां के लोगों से संवाद किया। इस दौरान उनकी संस्कृति, विकासात्मक योजनाओं और अन्य स्थानीय मुद्दों जैसे सड़कों के निर्माण में वन अधिनियम के कारण आने वाली बाधाओं इत्यादि पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि राज्य में 1.71 लाख किसान प्राकृतिक खेती को अपना चुके हैं। अगले 15 वर्षों में हिमाचल प्रदेश को पूर्ण रूप से प्राकृतिक खेती राज्य बनाने के लिए दृढ़ प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजभवन में कर्मचारियों को संस्कृत में संवाद का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत राष्ट्रीयता की मूल भावना के अनुरूप विभिन्न आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक पूरे प्रदेश में 170 विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत उपायुक्तों के माध्यम से 17.50 लाख झंडे उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों के योगदान से संबंधित साहित्य का भी प्रकाशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय डिजिटल ज्ञान कोष स्थापित किया जा रहा है जिसमें वहां के स्वतंत्रता सेनानियों, ऐतिहासिक स्थलों, प्रमुख हस्तियों और कला एवं शिल्प से संबंधित डेटा बैंक तैयार किया जा रहा है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के 75 गांवों की ऐतिहासिक विरासत को संजोने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय को एक परियोजना प्रेषित की गई है ताकि इन गांवों की समृद्ध संस्कृति और परम्पराआंे को भावी पीढ़ियों के लिए संरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मेरा गांव मेरी धरोहर के अन्तर्गत कुल 8059 गांवों में से 7794 गांवों का सर्वेक्षण पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इन गांवों की सांस्कृतिक धरोहर के बारे में जागरूकता लाने के दृष्टिगत प्रयास किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 15 अगस्त, 2023 तक विभिन्न आयोजनों से संबंधित एक कैलेंडर भी तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्षों के गौरवशाली अवसर को भव्य ढंग से मनाने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दो राज्य स्तरीय समितियां गठित की गई हैं तथा जिला स्तर पर भी समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी आधिकारिक लेखन सामग्री, फाइल कवर, लिफाफों, सूचना सामग्री, ई-मेल और कार्यालयी पत्राचार एवं उत्सवों इत्यादि में आजादी के अमृत महोत्सव के लोगो का प्रयोग करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बैठक में केंद्रीय मंत्रियों, राज्यपालों, उपराज्यपालों और मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया।
.0.

About The Author

1 thought on “राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के आयोजन के लिए गठित राष्ट्रीय समिति की बैठक में लिया भाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed