कोरोना काल में प्रदेश पुलिस के प्रयासों को राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने सराहा – मास्क कटआउट के लिए भी थपथपाई पुलिस की पीठ
1 min read
आज प्रदेश के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने कोरोना महामारी से संबंधित पुलिस जागरूकता अभियानों की जमकर सराहना की और खासतौर पर मास्क कटआउट के लिए प्रदेश पुलिस की पीठ थपथपाई । राजभवन शिमला में एसपी शिमला, एडिशनल एसपी सिटी, डीआई एसपी सिटी, एसएचओ महिला पीएस और अन्य पुलिस अधिकारी ने माननीय राज्यपाल एचपी से मुलाकात की। प्रदेश पुलिस ने कोरोना समय के दौरान राज्यपाल के मूल्यवान मार्गदर्शन और उत्साहवर्धक शब्दों के लिए उनका आभार व्यक्त किया ।