हि.प्र. विश्वविद्यालय शिमला के विधिक संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस पर नारा लेखन प्रतियोगिता व जाकरुकता रैली आयोजित
1 min readहिमाचल प्रदेश विधिक अध्ययन संस्थान की रेड रिबन एवं एनएसएस इकाई ने अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर नारा लेखन प्रतियोगिता एव जागरुकता रैली का आयोजन किया। इसमें विश्वविद्यालय के 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
नारा लेखन प्रतियोगिता में आरुषि चौहान ने पहला, निधि ने दूसरा और मुस्कान शांडिल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
रेड रिबन इकई की संयोजिका डॉ. करुणा मछान ने बताया कि एड्स जैसी लाईलाज बीमारी की रोकथाम के लिए जागरुकता एक सशक्त माध्यम है। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्थान में इस विषय पर नारा लेखन एवं जाकरूकता रैली का आयोजन किया गया।
संस्थान एनएसएस अधिकारी डॉ. रीतिका राणा ने बाताया कि युवाओं को ऐसे जागरुकता अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और देश की युवा शक्ति सृजनशीलता एवं संवेदनशीलता से एड्स के खिलाफ मुहिम को सफल बना सकती है। इस कार्यक्रम में संस्थान के एनएसएस अधिकारी डॉ. सुनील कुमार, एनएसएस संयोजक संदीप शर्मा और अन्य सभी शिक्षकों ने भी लिया।