सोलन में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, खत्म नहीं हुई एनएचएम के तहत अनुबंध कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अनुबंध पर रखे गये कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रही । दूसरे दिन भी जिला सोलन के सौ से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर रहे व सरकार से मांग की कि उन्हें जल्द से जल्द नियमित किया जाये वर्ना यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी । वहीं इस हड़ताल से जिला सोलन में स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ाने लगी है।
सोलन से हमारे संवाददाता दीपक शर्मा से बात करते हुए हड़ताल पर गये स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि सरकार उनका शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि वह 20 वर्षों से अधिक समय से स्वास्थ्य विभाग में सेवाये दे रहे है और अब उन्हें नियमित किया जाये ताकि उनके परिवार का भरण पोशण सही से हो सके।