हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने 10वीं और 12 वीं कक्षाओं की बोर्ड की परीक्षाओं को निरस्त करने के फैसले का किया स्वागत
1 min readहिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने हिमाचल सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12 वीं कक्षाओं की बोर्ड की परीक्षाओं को निरस्त करने के फैसले का स्वागत किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रान्तसंगठन मंत्री पवन मिश्रा, प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर, प्रान्त महामंत्री विनोद सूद, प्रान्त मीडिया प्रभारी, दर्शन लाल, प्रांत उपाध्यक्ष विजय कंवर, जय शंकर, भीष्म सहित शिमला जिला प्रधान जितेंद्र थापा और प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने , सभी जिला प्रधानो ने सरकार के फैसले को बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता वाला बताया है। प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ पहले ही सरकार को सुझाव दे चुका था और बच्चों के स्वास्थ्य को बनाये रखने के फैसले का साथ देंगे।