Today News Hunt

News From Truth

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने शिक्षा विभाग द्वारा मॉनसून छुट्टियों में किए गए बदलाव का किया विरोध, आपातकाल में दी गई छुट्टियों को मॉनसून ब्रेक में तब्दील करने को बताया गलत

Spread the love

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा है कि 2 दिन मॉनसून के कारण स्कूलों में जो आपातकालीन छुट्टियां दी गई थी उन छुट्टियों को मॉनसून ब्रेक में तब्दील करना और छुट्टियों के शेड्यूल को प्रीपोन करने का हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ में विरोध किया है विरेंद्र चौहान ने कहा के हिमाचल में केवल 2 दिन का ही हाई अलर्ट था इस कारण पूरे छुट्टियों के शेड्यूल को फ्री पोन करना शिक्षक और अध्यापक हित में नहीं है बिना किसी सुझाव से निदेशक ने विंटर क्लोजिंग स्कूलों की मॉनसून ब्रेक में जो बदलाव किया है संघ उसका विरोध करता है और मांग करता है कि छुट्टियों को यथावत रखा जाए क्योंकि शिक्षकों ने पहले से अपने प्रोग्राम निर्धारित किए हुए हैं इसलिए इन 6 दिनों का शिक्षकों को कोई फायदा नहीं होने वाला है इसलिए हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने माननीय शिक्षा मंत्री एवं निदेशक से मांग की है कि इस बदलाव को ना करते हुए कल से यथावत स्कूल खोले जाएं वरना 6 दिन के मॉनसून ब्रेक की संघ जुलाई 22 से या अगस्त के पहले हफ्ते मे देने की मांग करता है ।

About The Author

You may have missed