एचआरटीसी चालक परिचालक ऑप्रेशनल स्टाफ संगठन ने निगम के प्रबंध निदेशक को सौंपा 10 सूत्रीय मांग पत्र,मांगें जल्द पूरी करने का किया आग्रह
1 min readहिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार से चालक परिचालक ऑप्रेशनल स्टाफ संगठन की वार्ता कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में हुई। इस दौरान संगठन ने प्रबंध निदेशक को 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और इन सभी जायज़ मांगों को पूरा करने का आग्रह किया ।
वार्ता में संयुक्त रूप से उपस्थित प्रदेशाध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर महा सचिव जगदीश ठाकुर, वरिष्ठ उप प्रधान संगत सिंह चंदेल, अतिरिक्त महा सचिव केशव वर्मा, सुख राम ठाकुर, अनिल कुमार, फतेह मुहम्मद, मनोज कुमार, शेष राम इत्यादि मौजूद थे। वार्ता में प्रबन्ध निदेशक ने उनकी सभी मांगो को चरण बद्ध तरीके से पुरा करने और रात्रि व अतिरिक्त समय भत्ता व वेतन को सुचारु रूप से प्रदान करने का आश्वासन दिया दिया जायेगा।