Today News Hunt

News From Truth

समय पर बिल भुगतान न किए जाने से लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों में भारी रोष, सरकार को निर्माण कार्य ठप्प करने की दी चेतावनी

Spread the love

वित्तीय वर्ष 2022-23 में लाखों रुपए का कार्य करने के बाद भी ठेकेदारों को आज तक भुगतान नहीं किया जा रहा है।  ठेकेदार कल्याण संघ शिमला के अध्यक्ष भूपेंद्र नरवाल ने बताया कि जब ठेकेदारों की इस समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विभाग ने बजट आवंटन के आधार पर ठेकेदारों के 29.03.2023 से 31.03.2023 तक के बिल जिला कोषाध्यक्ष कार्यालय भेज दिए है.  लेकिन यह भुगतान आज तक जिला कोषाध्यक्ष कार्यालय द्वारा ठेकेदारों के खातों में जमा नहीं किया जा रहा है।  संबंधित विभागों से संपर्क करने पर बताया जा रहा है कि यह भुगतान आरबीआई में किया जाएगा और अभी तक वहीं पर लंबित है।  इसको लेकर ठेकेदारों में काफी रोष है।  यह इस तरह की पहली घटना है कि ठेकेदारों की पेमेंट आरबीआई द्वारा की जानी हो ।

भूपेंद्र नरवाल ने साफ किया कि यदि यह भुगतान समय पर नहीं किया गया तो आने वाले समय में सभी निर्माण कार्य ठप्प हो जाएंगे जिसके लिए सरकार ही जिम्मेदार होगी।

About The Author

You may have missed