प्रदेश में एक ही दिन में कोरोना ने जड़ा सैंकड़ा,119 नए मामलों की पुष्टि,ऊना और शिमला ज़िले में आये सबसे अधिक मामले
1 min readहिमाचल प्रदेश एक बार फिर कोरोना की जद में आ रहा है यहां लगातार बढ़ते मामलों से सरकार और स्वास्थ्य विभाग परेशान है । अकेले आज के दिन 119 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या केवल मात्र 55 रही ।हिमाचल प्रदेश में अब तक 59 869 कोरोना मामले आ चुके हैं जिनमें से 820 सक्रिय है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 998 तक पहुंच गई है । आज का दिन जिला ऊना और शिमला के लिए सबसे अधिक खराब रहा । ऊना में 54 और शिमला में एक ही दिन में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं । इसमें प्रदेश उच्च न्यायालय में कार्यरत कुछ अधिकारी और कर्मचारी जबकि एक एक निजी स्कूल के बच्चे और अध्यापक शामिल है।प्रदेश में कोरोना ने लगभग मात दे ही दी थी लेकिन एक बार फिर जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल आया है वो पूरे प्रदेश वासियों के माथे पर चिंता की लकीरें लाने के लिए काफी है।