Today News Hunt

News From Truth

शिमला के धामी अस्पताल में डॉक्टरी के पुनीत पेशे को महिला चिकित्सक ने किया शर्मसार,दर्द में कराहता छोड़ा दराट से कटे युवक को

Spread the love

शिमला के धामी अस्पताल में आज चिकित्सीय पेशे को शर्मसार करने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ने इंसानियत को ही शर्मसार कर दिया । यह मामला उस समय सामने आया जब धामी के एक युवक बॉबी का काम करते समय दरार से पैर कट गया । अपने इलाज के लिए वो धामी अस्पताल पहुंचे लेकिन उन्हें वहां कोई डॉक्टरी सहायता नही मिली । बॉबी के मुताबिक उस वक़्त वँहा मौजूद डॉ तन्वी ने अपनी ड्यूटी ऑफ होने की बात कहकर इलाज़ करने से इनकार कर दिया और ये भी बताया कि पेन डाउन स्ट्राइक की वजह से दूसरा चिकित्सक 11 बजे आएगा । ये बात कहकर इलाज तो दूर डॉ तन्वी ने घाव देखने तक कि जहमत नहीं उठाई। अधिक खून बहने से बॉबी घबरा गए और उनकी दिल की धड़कनें तेज़ हो गई पसीने से तरबतर और अत्यधिक दर्द को देखते हुए वहां तैनात फार्मासिस्ट और मिड वाइफ ने उनका इलाज कर दिया लेकिन डॉ होने के बावजूद स्पेशलिस्ट इलाज नही मिला। उन्होंने कहा कि डॉ तन्वी ने इंसानियत के तौर पर भी उनका घाव नही देखा।
बॉबी ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत cm हेल्पलाइन पर भी कर दी है कि स्वास्थ्य के प्रति मेरे सवैंधानिक अधिकार का शोषण किया गया है। बॉबी ने बताया कि डॉ तन्वी के इसी रवैये के चलते स्थानीय लोग उनके तबादले की मांग करते रहे हैं । उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायत पर डॉ तन्वी का तबादला पहले ही किया जा चुका है, लेकिन cmo राजनीतिक या अन्य कारणों से उन्हें यहां से रिलीव नही कर रहे है ।

About The Author

You may have missed