प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 अप्रैल तक स्कूल कॉलेज रहेंगे बन्द,आगे का फैसला होगा 15 को
1 min readमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में अब स्कूलों को दोबारा खोलने के बारे में 15 अप्रैल को निर्णय लिया जाएगा तब तक कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्कूल कॉलेज 15 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं ताकि बच्चो को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। वे आज कुल्लू मे स्वास्थ्य विभाग के आवासीय परिसरों का भी लोकार्पण करने के बाद पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे। उन्होने कहा कि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते प्रदेश का पर्यटन उद्द्योंग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है तथा एकदम से पर्यटन गतिविधियो पर रोक लगाने उचित नही है। उन्होने कहा कि होटल व्यवसाय से जुड़े लोगो को आदेश जारी कर दिए गए है कि एस ओ पी का पूरी तरह से पालन हो। उन्होने साफ किया कि अभी तक पर्यटको को प्रदेश मे प्रवेश करने से रोकने का कोई विचार नही है।
इससे पूर्व कुल्लू दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ढालपुर के परिधि गृह में स्वास्थ्य विभाग के आवासीय परिसरों का भी लोकार्पण किया। उन्होने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि वे सरकार के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद किया गया था अब इसकी तिथि को बढ़ा कर 15 अप्रैल कर दिया गया है। उन्होने कहा कि जल्द ही स्कूलों को खोलने के बारे में बैठक भी की जाएगी। वहीं प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में रोजाना बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते कुछ नई दिशा निर्देश सरकार के द्वारा जारी किए गए हैं। हालांकि अभी तक लॉकडाउन लगाने के बारे में कोई विचार नहीं किया गया है और ना ही किसी तरह की कोई प्रतिबंध लगाए गए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी आमजन सचेत रहें और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें।