Today News Hunt

News From Truth

आयकर दाताओं को आटा तथा चावल पर मिलने वाली सब्सिडी पुनः बहाल- तेल,दाल और चीनी सहित अन्य वस्तुओं की चुकानी होगी पूरी कीमत

Spread the love

प्रदेश में अब आयकर दाताओं को पूर्व की भान्ति आटा तथा चावल अनुदानित दरों पर मिलता रहेगा।खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे परिवारों को राज्य अनुदानित योजना के तहत दाल, तेल, नमक व चीनी बिना अनुदान के पूर्ण लागत मूल्य पर मिलते रहेंगे। सरकार द्वारा पूर्व में आयकरदाताओं के जो राशन कार्ड ब्लाॅक कर दिये गये थे, उन्हें भी पुनः सुचारू कर दिया गया है। अब आयकर दाता डिपूओं से मिलने वाले सस्ता आटा व चावल ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही दाल, तेल, नमक व चीनी के मूल्य निर्धारित हो जायेंगे, आयकरदाता परिवारों के लिए ये वस्तुएं भी डिपूओं में उपलब्ध होंगी।

About The Author

More Stories