Today News Hunt

News From Truth

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया झूठ का एक और पुलिंदा,बताया छलावी प्रयोग

Spread the love


पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने जिस छलावे से 2022 में झूठी गारंटिया देकर सत्ता हथियाई, उसी छलावे का प्रयोग शिमला नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने के लिए किया जा रहा है।
स्मार्ट सिटी भाजपा की केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की देन है और जितने मुद्दे कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में छापे हैं उन सभी मुद्दो का कार्य स्मार्ट सिटी एवं अमृत मिशन के अंतर्गत चल रहा है।
कांग्रेस सरकार जिसने यह ढिंडोरा पीटा कि हमारा खजाना खाली है, नगर निगम चुनाव में विकास का झूठा वायदा लेकर आई है लेकिन शिमला नगर निगम क्षेत्र की जनता इस बार कांग्रेस के छलावे में नहीं आएगी।
जयराम ठाकुर ने शिमला की जनता से अपील की है कि शिमला में भाजपा की नगर निगम बनाए, हम निगम क्षेत्र के विकास के लिए केन्द्र सरकार से माकूल मात्रा में धन उपलब्ध करवायेंगे और शिमला के चहुंमुखी विकास की रफ्तार को और तेजी से आगे बढ़ाएंगे।

About The Author