Today News Hunt

News From Truth

LIVE Himachal Coronavirus Update: चंबा और कुल्‍लू में कोरोना के तीन नए मामले, तीन हुए स्‍वस्‍थ

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सुबह चंबा और कुल्‍लू जिला में कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं। कुल्लू में मणिकर्ण की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। महिला क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू अपना इलाज करवाने आई थी, यहां कोरोना जांच करने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटि‍व पाई गई। इसके अलावा चंबा में भरमौर के खन्‍नी गांव का 34 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है। बताया जा रहा है यह कोरोना संक्रमित के प्राथम‍िक संपर्क में आया था। युवक को होम क्‍वारंटाइन किया गया था। वहीं, छतराड़ी के बौर गांव का 13 साल का किशोर भी संक्रमित पाया गया है। यह गुजरात से लौटने के बाद होम क्‍वारंटाइन था। इसके अलावा चंबा में तीन कोरोना संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए हैं।

सोमवार को एक साथ 122 कोरोना संक्रमण के मामले आने से सक्रिय मामलों का आंकड़ा फ‍िर बढ़ गया है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2818 हो गया है। मंडी जिला में दो के संपर्क में आने से 25 लोग कोरोना संक्रमित हो गए। मुख्यमंत्री कार्यालय के उप सचिव की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 122 नए मामले आए, जबकि 99 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात दी।

मंडी में मीट विक्रेता दो भाइयों के संपर्क में आने के बाद 25 और पॉजिटिव आए हैं। मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 62 वर्षीय कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई। उसकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। इसी मेडिकल कॉलेज के लैब टेक्निशियन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सोलन सब्जी मंडी में भी कोरोना के तीन केस आए हैं। जिला चंबा में दुबई से लौटा 21 वर्षीय युवक, कोलकाता से लौटा 35 वर्षीय युवक व बिहार से लौटा चुवाड़ी के वार्ड नंबर एक का 23 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव आया है।

About The Author

More Stories

1 thought on “LIVE Himachal Coronavirus Update: चंबा और कुल्‍लू में कोरोना के तीन नए मामले, तीन हुए स्‍वस्‍थ

  1. I’m extremely impressed with your writing skills and also with the layout on your blog. Is this a paid theme or did you customize it yourself? Anyway keep up the nice quality writing, it is rare to see a great blog like this one today..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed