कांग्रेस विधायक व सीपीएस संजय अवस्थी और भाजपा विधायक बलबीर वर्मा की माता शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में उपचाराधीन, मुख्यमंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री ने पूछा कुशलक्षेम
1 min readमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) शिमला जाकर मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी की माता अमरलता अवस्थी और चौपाल से विधायक बलबीर वर्मा की माता विद्या वर्मा का कुशलक्षेम जाना।
मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।