Today News Hunt

News From Truth

प्रदेश में 39 हजार के करीब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा- आज 650 कोरोना पॉजिटिव आये सामने

Spread the love

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों का सिलसिला लगातार जारी है राज्य में अब तक 38977 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं जिसमें से 8574 सक्रिय हैं जबकि 29753 लोग स्वस्थ हो गए हैं ।आज के दिन कोरोना के 650 मामले प्रदेश भर में सामने आए जबकि 270 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। प्रदेश में कोरोना से 613 लोगों की अब तक मौत हुई है। आज के दिन अकेले 11 मौतें हुई हैं जिसमें से जिला शिमला में पांच कांगड़ा में तीन और सोलन , ऊना व चंबा से एक -एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है । शिमला ज़िला अभी भी कोरोना मामले में सबसे आगे हैं और यहां 2184 सक्रिय मामले हैं जबकि मंडी में 1652 और कांगड़ा में 1028 सक्रिय मामले हैं । शिमला के इंजन घर वार्ड में कोरोना के एक साथ 45 मामले आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। शिमला शहरी उपमंडलाधिकारी मनजीत शर्मा ने इस वार्ड को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर दिया है ।

About The Author

You may have missed