पुरानी रंजिशें,पुराने घाव फिर होने लगे हरे, पूर्व मंत्री व विधायक सुधीर शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को की शिकायत
1 min readपूर्व मंत्री व धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा का अपनी ही पार्टी के नेताओं के साथ छतीस का आंकड़ा चल रहा है । नेताओ के बीच की ये खार नई नहीं है । पुश्त दर पुश्त चली आ रही टसल अब जान की धमकी तक पहुंच गई है । सुधीर शर्मा को दूरभाष के माध्यम से किसी ने विदेश का हवाला देकर जान से मारने की धमकी दी है ,लेकिन सुधीर शर्मा और उनके स्टाफ का मानना है कि ये काम स्थानीय नेता का है । इस बावत सुधीर शर्मा ने बाकायदा मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को मामले से अवगत करवाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज़िला कांगड़ा में कांग्रेसी नेताओं के बीच आपसी टकराव कई वर्षो से चला आ रहा है जिसके चलते उनके समर्थक कई मर्तबा आमने सामने भी हुए लेकिन जिस तरह से जान से मारने की धमकी मिल रही है वो अपनेआप में एक गहरी चिंता का सबब है । इसके इलावा हिमाचल जैसे शांति प्रिय प्रदेश के लिहाज से भी अच्छे संकेत नहीं हैं ऐसे में मुख्यमंत्री और प्रदेश पुलिस को जल्द से जल्द उचित कार्रवाई अमल में लानी होगी ताकि यहां का सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे ।