Today News Hunt

News From Truth

101वीं गोपेश्वर जयंती के अवसर पर जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर में दिखा खासा उत्साह,1794 यूनिट रक्त संग्रह का बना नया कीर्तिमान,

Spread the love

जमशेदपुर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा मजदूर नेता एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय गोपेश्वर लाल दास के 101वीं जयंती के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 21 दिसंबर 2022 को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रांगण में किया गया। प्रातः सर्वप्रथम विश्व के पालनहार सर्वशक्तिमान को विधिवत पूजा अर्चना कर, सुंदरकांड का आयोजन करते हुए शिविर की शुरुआत की गई। उक्त शिविर में रक्तदाता; रक्तदान के प्रति काफी उत्साहित पाए गए। कुछ ऐसे भी उत्साहित रक्तदाता पाएं गए जिन्हें डॉक्टर ने हीमोग्लोबिन कम होने के कारण रक्तदान ना करने की सलाह दी। यद्यपि वे रक्तदान करने को उतारू थे तथापि उनकी रक्त नहीं ली गई। गौरतलब हो कि पूरे दिन रक्त दाताओं एवं अतिथियों का आगमन होता रहा वहीं रक्त संग्रह कर्ता की पूरी टीम तथा टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की पूरी टीम मोर्चे पर डटे रहें। टीम के दो प्रमुख जवान अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह; उक्त प्रांगण में सभी को उत्साहित एवं प्रोत्साहित कर रहें थे। महादान के इस अवसर पर प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी और आई आर हेड दीपक कुमार ने भी रक्तदान किया।


रक्तदान के इस भव्य आयोजन में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व सांसद सह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार, कांग्रेस पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, राजकुमार सिंह, विजय सिंह, कविता परमार, राजीव रंजन सिंह पूर्व डीजीपी, मेहरबाई कैंसर अस्पताल से अमिताभ चटर्जी, अमरप्रीत सिंह काले, जिप अध्यक्ष बारी मुर्मू, जीप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, गणेश सोलंकी, चंद्रभान सिंह, रामाश्रय प्रसाद, किशोर लाल एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, टेल्को थाना प्रभारी रणविजय शर्मा। वही पुजारियों में सुंदर कांड के लिए पंडित अभिषेक पाठक जम्बू वाले बाबा, बबलू पंडित एवं अन्य बाबा शामिल हुए। बताते चलें कि प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी, मानस मिश्रा, बीएन सिंह, रजत सिंह, समिक बंसल, किरण नरेंद्रन, डॉ संजय कुमार, डॉ एसएल श्रीवास्तव, जीएम विजय साहू, आईआर हेड दीपक कुमार आदि ने अपना महत्वपूर्ण समय इस शिविर को दिया।

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *