Today News Hunt

News From Truth

नामांकन भरने के तीसरे दिन आज प्रदेश में संसदीय व विधानसभा क्षेत्रों के लिए 12 नामांकन दाखिल, विधानसभा क्षेत्र गगरेट, बड़सर, धर्मशाला और सुजानपुर से नहीं दर्ज हुआ कोई नामांकन

Spread the love


नामांकन के तीसरे दिन आज मण्डी संसदीय क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह (34) सुपुत्र वीरभद्र सिंह, पदम पैलेस, रामपुर बुशैहर, डाकघर एवं तहसील रामपुर, जिला शिमला ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी तथा सुन्दर सिंह ठाकुर (59) सुपुत्र जोग ध्यान ठाकुर, गांव तेगुबेहड़, डाकघर खोखन, तहसील भुन्तर, जिला कुल्लू ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
संसदीय क्षेत्र कांगड़ा से आनन्द शर्मा (71) सुपुत्र पी.ए. शर्मा, प्रभात लौज, लोअर कैलसटन, तहसील शिमला (शहरी), जिला शिमला ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी तथा नारायण सिंह डोगरा (64) सुपुत्र तुलसी राम डोगरा, वार्ड-13 पंतेहड़, डाकघर पट्टी, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा ने हिमाचल जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
शिमला संसदीय क्षेत्र से सुरेश कुमार (52) सुपुत्र अमर सिंह, 163/11 मोहल्ला रामदासिया, नाहन, जिला सिरमौर ने राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी से नामांकन दाखिल किया।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से हेम राज (62) सुपुत्र रोशन लाल, गांव व डाकघर घरवासड़ा, तहसील धर्मपुर, जिला मण्डी ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी और रत्न चन्द कटोच (65)े सुपुत्र खलेलु राम, गांव, डाकघर व तहसील बड़सर, जिला हमीरुपर ने बहुजन समाज पार्टी के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार गोपी चन्द (69) सुपुत्र हरि सिंह, गांव व डाकघर भटेर, तहसील बमसन (टौणी देवी) जिला हमीरपुर, गरीब दास कटोच (66) सुपुत्र रूमि राम, गांव थाना, डाकघर थाना बजूरी, तहसील बमसन, (टौणी देवी) जिला हमीरपुर ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में और अरूण अंकेश स्याल (34) सुपुत्र हीरा लाल स्याल, गांव रज़ोल, डाकघर गूमर, तहसील देहरा गोपीपुर, जिला कांगड़ा ने एकम स्नातन भारत दल के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन के तीसरे दिन लाहौल-स्पिति विधानसभा क्षेत्र से रवि ठाकुर (62) सुपुत्र निहाल चन्द ठाकुर, गांव व डाकघर गेमुर, तहसील लाहौल, जिला लाहौल-स्पिति ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से राजीव शर्मा (40) सुपुत्र देश राज शर्मा, गांव घडोह, डाकघर व तहसील बंगाणा, जिला ऊना ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
विधानसभा क्षेत्र गगरेट, बड़सर, धर्मशाला तथा सुजानपुर से आज कोई नामांकन दर्ज नहीं किया गया।

About The Author

You may have missed