विश्व एड्स दिवस पर प्रदेश विश्वविद्यालय के विधिक संस्थान ने निकाली जागरुकता रैली, रेड रिबन क्लब की संयोजिका डॉ. करुणा मछान ने एड्स की रोकथाम के लिए जागरूकता को बताया मूलमंत्र
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विधिक अध्ययन संस्थान के रेड रिबन क्लब और एनएसएस इकाई ने विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता रैली निकली। जागरुकता रैली संस्थान के प्रागण से चौड़ा मैदान तक आयोजित की गई। रैली में संस्थान के रेड रिबन क्लब और एनएसएस इकाई के स्वंय सेवी छात्र एवं संस्थान के शिक्षक एवं गैरशिक्षक कर्मियों ने हिस्सा लिया। रैली में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए संस्थान के रेड रिबन क्लब की संयोजिका डॉ. करुणा मछान ने कहा कि एड्स जैसी लाइलाज बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूकता मूलमंत्र है। देश के सुरक्षित भविष्य के लिए युवाओं को इस तरह के जागरुकता अभियान में बढ़चढ कर हिस्सा लेना चाहिए। साथ ही संस्थान के एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिरकारी रितिका राणा ने युवा छात्रों से बात करते हुए कहा कि ऐसे जागरुकता अभियान व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाने चाहिए और इसमें देश की युवा शक्ति को अगुआई करनी चाहिए। रैली में संस्थान के एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिरकारी डॉ. सनील ठाकुर भी मौजूद रहे।