मतदाता सूचियां तैयार करने के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन-पहली दिसम्बर होगी अर्हता तिथि
1 min readराज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता के मुताबिक आयोग ने 28 सितम्बर, 2020 को जारी मतदाता सूचियों को तैयार करने की अधिसूचना में आंशिक संशोधन किया है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में निर्धारित पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरपालिकाओं के निर्वाचन के लिए मतदाता सूचियों में नाम दर्ज कराने के लिए अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2020 के स्थान पर 1 दिसम्बर 2020 होगी ताकि अधिक से अधिक प्रदेशवासी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा कर मताधिकार का प्रयोग कर सकें।