नाचन विधानसभा क्षेत्र के भरमोठ गांव के लोग पेयजल की किल्लत के चलते जल शक्ति कार्यालय घेरने को मजबूर

नाचन विधान सभा की ग्राम पंचायत बाढू के अंर्तगत भरमोठ गांव में पिछले दो माह से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। पानी की समस्या को लेकर क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं संबंधित विभाग के खिलाफ धरने पर उतर आई है। गोहर से हमारे संवाददाता हरीश चौहान के मुताबिक महिलाओं का कहना है कि उन्होंने पानी की समस्या को विभाग के समक्ष कई बार रखा लेकिन विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी कोई भी परवाह नहीं कर रहे हैं। वहीं स्थानीय पंचायत के उप प्रधान भीम सिंह भी पीने के पानी की समस्या से रू-ब-रू हुए। पानी की समस्या को लेकर पंचायत प्रतिनिधि भीम सिंह ठाकुर ने बताया कि विभागीय अधिकारी लोगों की समस्या को नहीं समझ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे पंचायत की ओर से भी विभाग को अवगत करवाया गया था लेकिन विभाग भी टस से मस नहीं हो पा रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग को चेताते हुए कहा कि अगर ग्रामीणों की समस्या हल नहीं होती तो महिलाएं विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्षन के लिए भी तैयार है।
उधर संबंधित विभाग के सहायक अभियंता ने सपश्ट किया कि उन्हें पिछले कल ही पानी की समस्या से संबंधित षिकायत मिली है जिसमें विभागीय कर्मचारी को मौके पर तैनात कर दिया गया है ताकि जल्द से जल्ह पानी की आपूर्ति वहाल हो सके ।