Today News Hunt

News From Truth

नाचन विधानसभा क्षेत्र के भरमोठ गांव के लोग पेयजल की किल्लत के चलते जल शक्ति कार्यालय घेरने को मजबूर

1 min read
Spread the love


नाचन विधान सभा की ग्राम पंचायत बाढू के अंर्तगत भरमोठ गांव में पिछले दो माह से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। पानी की समस्या को लेकर क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं संबंधित विभाग के खिलाफ धरने पर उतर आई है। गोहर से हमारे संवाददाता हरीश चौहान के मुताबिक महिलाओं का कहना है कि उन्होंने पानी की समस्या को विभाग के समक्ष कई बार रखा लेकिन विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी कोई भी परवाह नहीं कर रहे हैं। वहीं स्थानीय पंचायत के उप प्रधान भीम सिंह भी पीने के पानी की समस्या से रू-ब-रू हुए। पानी की समस्या को लेकर पंचायत प्रतिनिधि भीम सिंह ठाकुर ने बताया कि विभागीय अधिकारी लोगों की समस्या को नहीं समझ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे पंचायत की ओर से भी विभाग को अवगत करवाया गया था लेकिन विभाग भी टस से मस नहीं हो पा रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग को चेताते हुए कहा कि अगर ग्रामीणों की समस्या हल नहीं होती तो महिलाएं विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्षन के लिए भी तैयार है।
उधर संबंधित विभाग के सहायक अभियंता ने सपश्ट किया कि उन्हें पिछले कल ही पानी की समस्या से संबंधित षिकायत मिली है जिसमें विभागीय कर्मचारी को मौके पर तैनात कर दिया गया है ताकि जल्द से जल्ह पानी की आपूर्ति वहाल हो सके ।

About The Author

3 thoughts on “नाचन विधानसभा क्षेत्र के भरमोठ गांव के लोग पेयजल की किल्लत के चलते जल शक्ति कार्यालय घेरने को मजबूर

  1. Hello there, just became alert to your blog through Google, and found that it’s truly informative.

    I am gonna watch out for brussels. I will be grateful if you
    continue this in future. A lot of people will be benefited from
    your writing. Cheers! Lista escape roomów

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *