Today News Hunt

News From Truth

शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की जनता खासकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपना खून देकर मनाया अपने मेहबूब नेता युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह का जन्म दिवस – हॉली लॉज में भी लगा रहा समर्थकों का तांता

1 min read
Spread the love

आज पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निजी आवास हॉली लॉज में जश्न का माहौल रहा । मौका था शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह के जन्मदिन का। आज उनके प्रशंसकों ने उनके निवास स्थान हॉली लॉज में ढोल नगाड़े बजाकर उनका अभिनंदन किया।कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भी उन्हें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उनके राजनैतिक सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता और एक छाया पेंटिंग प्रदान की।इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विक्रमादित्य सिंह से केक भी कटवाया।
हॉली लॉज में आज सुंबह से ही विक्रमादित्य सिंह के समर्थकों का तांता लगना शुरू हो गया था।इस दौरान उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह,माता पूर्व सासंद प्रतिभा सिंह ने भी लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए आभार व्यक्त किया।
रामपुर बुशैहर से डोल नगाड़े के साथ आए लोगों ने पारंपरिक नृत्य किया।इस नृत्य में वीरभद्र सिंह भी उनके साथ नाचे व अपनी खुशी का इजहार किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनेक पदाधिकारी, कांग्रेस नेता,शिमला ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल शर्मा,युवा कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता भारी तादाद में मौजूद थे,जिन्होंने नाच गा कर अपनी खुशी का इजहार किया व विक्रमादित्य सिंह की दीर्घायु की कामना की।
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बनुटी में लोगों ने विक्रमादित्य सिंह के जन्मदिन पर एक ब्लड डुनेशन केम्प के साथ एक समारोह का आयोजन भी किया।इस समारोह में इस क्षेत्र के लोगों ने गर्मजोशी के साथ विधायक विक्रमादित्य सिंह का स्वागत किया।
विक्रमादित्य सिंह ने इस अबसर पर लोगों का उनके प्रति स्नेह के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा की वह अपने इस निर्वाचन क्षेत्र के सदैब ऋणी रहेंगे।उन्होंने कहा कि जो प्यार व सम्मान उन्होंने उन्हें दिया है उसे वह कभी नही भुला सकते।उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिये पूरी तरह समर्पित है।उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में ग्राम सभाओं के चुनाव होने वाले है।उन्होंने इसके लिए निष्ठावान व ईमानदार लोगों को चुनने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें ऐसे लोगों को आगे लाना होगा जो क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हो।उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने इस 3 साल के कार्यकाल में उन सब योजनाओं को पूरा कर दिया है जो पूर्व कांग्रेस सरकार ने उनके पिता वीरभद्र सिंह ने यहां शुरू की थी।उन्होंने कहा कि दो तीन योजनाओं को छोड़ कर अधिकतर योजनाएं लोगों को समर्पित की जा चुकी है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह राजनीति से ऊपर उठ कर विकास में विश्वास रखते है।उन्होंने कहा कि वह समय समय पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोंगो के साथ साथ प्रदेश के लोगों से भी मिलते रहते है और लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए वह मुख्यमंत्री व सरकार से मिलते रहते है।
विक्रमादित्य सिंह ने लोगों का आह्वान किया की वह अपने क्षेत्र की किसी भी समस्या के लिए किसी भी समय उनसे मिल सकते है।उन्होंने आज उनके सम्मान में आयोजित समारोह के लिए आभार व्यक्त किया।

About The Author

4 thoughts on “शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की जनता खासकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपना खून देकर मनाया अपने मेहबूब नेता युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह का जन्म दिवस – हॉली लॉज में भी लगा रहा समर्थकों का तांता

  1. Thanks a lot for giving everyone an extremely special opportunity to check tips from this web site. It’s always very good plus stuffed with a great time for me and my office colleagues to visit your web site at minimum three times in a week to study the latest guides you will have. Not to mention, we are always fulfilled concerning the unbelievable points served by you. Selected two areas in this article are indeed the simplest we have all had.

  2. This blog is definitely rather handy since I’m at the moment creating an internet floral website – although I am only starting out therefore it’s really fairly small, nothing like this site. Can link to a few of the posts here as they are quite. Thanks much. Zoey Olsen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed