पुलिस ने किया खबरदार – शिमला में प्रतिबंधित मार्गो पर तेज गति से वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई
1 min readशिमला के प्रतिबंधित मार्गों पर 20 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । इस आशय की जानकारी शिमला पुलिस ने आज जारी एक बयान में दी है। जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशो पर की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परवीर ठाकुर ने बताया कि आज डोपलर राडार से वाहनों की गति जांची गई और तेज़ गति से चल रहे वाहन चालकों को इस बाबत 20 किलोमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से अधिक न चलने की हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि भविष्य में कानूनन कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
I like this blog it’s a master piece! Glad I observed this ohttps://69v.topn google.Money from blog