प्रो. शिव कुमार डोगरा विधिक अध्ययन संस्थान के नए निदेशक नियुक्त, विधिक अध्ययन संस्थान को देश का सर्वश्रेष्ठ विधिक अध्ययन संस्थान बनाना है लक्ष्य
प्रो. शिव कुमार डोगरा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्याल पंच वर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान के नए निदेशक नियुक्त किये गए हैं। प्रो. डोगरा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विधि विभाग में ही प्रोफेसर के पद नियुक्त हैं और इससे पहले वह विश्वविद्यालय केंद्रीय पुस्तकालय के प्रो. इंचार्ज का कार्यभार संभाल रहे थे।
प्रो. डोगरा ने पदभार ग्रहण करते हुए संस्थान के पूर्व निदेशक के कार्यों की सरहाना की और कहा कि उनका लक्ष्य विधिक अध्ययन संस्थान को देश का सर्वश्रेष्ठ विधिक अध्ययन संस्थान बनाना है। इसके साथ ही उन्होनें कहा की वह संस्थान के सभी शिक्षकों से साथ मिल कर एक टीम के रूप में काम करेंगे और अकादमिक क्षेत्र में संस्था को एक अग्रणी संस्थान बनाने का प्रयास करेंगे। प्रो. डोगरा ने सभी शिक्षकों एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों का धन्यावाद भी व्यक्त किया।
प्रो. डोगरा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यलय में प्रोफेसर पद पर नियुक्त होने से पहले पंजाब विश्वविद्यलय में 17 साल अध्यापन का कार्य कर चुके हैं और अन्य विभिन्न दायित्वों का निर्वहन भी कर चुके हैं। वह उप-राष्ट्रपति द्वारा नामित पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट के सदस्य भी है। वह दो पुस्तकें, 25 से ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित कर चुके हैं और प्रो. डोगरा 45 एमफिल और 5 पीएचडी का निर्देशन करवा चुके हैं। डा. डोगरा ड्रग एडिक्शन जैसी समस्या पर भी कार्य और रीसर्च प्रोजेक्ट कर चुके है।