हिमाचल के आई पी एस अधिकारी प्रवीण सूद को मिली बड़ी जिम्मेदारी, 25 मई को संभाल सकते हैं कमान
1 min readकर्नाटक के DGP प्रवीण सूद को CBI का निदेशक नियुक्त किया गया है। वे 25 मई को मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल पूरा होने पर इस नई जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। प्रवीण सूद का जन्म हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िला में साल 1964 में हुआ था। ये 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में कर्नाटक के डीजीपी हैं।
प्रवीण सूद के नाम पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ के अलावा विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी भी मौजूद थे. इसमें उनके नाम पर मोहर लगी थी।