लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सुन्नी क्षेत्र में भारी बरसात से हुए नुकसान का लिया जायज़ा, अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश
प्रदेश में हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत लोक निर्माण मंत्री व शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण के सुन्नी क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान भूस्खलन से बंद पड़ी सड़कों को खोलने तथा सरकारी एवं गैर सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को बंद पड़े मार्गों को तुरंत खोलने के निर्देश दिए।
प्रदेश तथा क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सरकार सभी मूलभूत सुविधाएं तुरंत सुचारू करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। विशेष तौर पर लोक निर्माण विभाग के तहत सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को जारी किए गए हैं।