लाहौल स्पीति में बर्फबारी का सिलसिला जारी , प्रशासन चन्द्रताल में फंसे 300 लोगों को निकालने के लिए कर रहा है कड़ी मशक्कत
1 min readलाहौल स्पीति लगातार हो रही बर्फबारी ने दुश्वारियां बढ़ा दी है जिसपर विजय पाने के लिए जिला प्रशासन कड़ी मेहनत कर रहा है । लाहौल स्पीति के जिला उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि चंद्रताल में 300 लोग फंसे हुए हैं जिन्हें मंगलवार को सुबह मौसम साफ होते ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि इनमें 225 पुरूष और 75 महिलाएं शामिल है । इनमें राज्यवार विवरण के मुताबिक हिमाचल प्रदेश से 35 लोग हैं और अन्य राज्य से 262 लोग शामिल हैं इसी तरह से विदेशी नागरिक 3 हैं जिन में दो आयरलैंड से और एक यूएसए से है |
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि यह सभी लोग सुरक्षित हैं | बचाव व राहत कार्य के दौरान पहले दिन सिर्फ 13 किलोमीटर रोड़ ही बहाल हो पाया। मशीनरी रोड़ पर तैनात है रात होने के कारण रुष्ट व बचाव कार्य को रोका गया है यहां लगातार बर्फबारी हो रही है