अस्पतालों में रक्त की कमी दूर करने के लिए साक्षी आई आगे,6दिसम्बर को पाहल में होगा शिविर
1 min read
कोरोना काल में अधिकतर अस्पतालों में रक्त की कमी नज़र आ रही है और सर्दियों के मौसम में तो प्रायः मरिजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । राजधानी शिमला सहित अन्य शहरी क्षेत्रों में छात्र संगठन व अन्य समाज सेवी संगठन समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करते रहते हैं लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी समाज सेवी संस्थाएँ आगे आ रही है। इसी कड़ी में शिमला ग्रामीण क्षेत्र की अग्रणी समाज सेवी संस्था साक्षी 6 दिसम्बर को ऑलमाइटी ब्लेसिंग के साथ मिलकर पाहल पंचायत भवन में रक्तदान शिविर आयोजित करने जा रही है जिसमे पंचायत के युवक व महिला मंडल और साक्षी संस्था के सदस्य व स्थानीय लोग इस पुनीत कार्य को अंजाम देंगे। साक्षी संस्था के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा और सचिव भूपेन्द्र शर्मा ने सभी पंचायत वासियो से सहयोग की अपील की है ताकि शिमला के अस्पतालों में रक्त की कमी न आये और जरूरतमन्दों को समय पर खून मिले । उन्होंने कहा कि रक्तदान कर हम इंसान की बहुमूल्य जान बचाने का नेक कार्य कर सकते हैं और इससे किसी भी तरह की शारिरिक कमजोरी नहीं आती बल्कि किसी की जान बचाकर गहरा सुकून अवश्य मिलता है इससे होने वाले सन्तोष को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता ।