Today News Hunt

News From Truth

खंड विकास समिति टूटू के चुनाव में सरोज शर्मा ने मारी बाजी भाजपा समर्थित उम्मीदवार को पस्त कर अध्यक्ष पद पर किया कब्जा, टूटू ब्लॉक के समुचित विकास का दिया आश्वासन

Spread the love

प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्तासीन होने के बाद पंचायती राज के त्रिस्तरीय प्रणाली में ज़िला परिषदों और खण्ड विकास समितियों के भी अध्यक्ष पदों पर बदलाव स्वाभाविक और लाज़मी है । अक्सर सरकार बदलने के साथ पंचायत प्रतिनिधि या तो अपनी विचारधारा और आस्था बदल देते हैं या फिर उन्हें अपने क्षेत्र के विकास के साथ समझौता करना पड़ता है । ऐसे में इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि सरकार के बदलाव के साथ सरकार की सम विचारधारा के लोगों को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर आसीन किया जाता है। शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के टूटू खण्ड विकास के अंतर्गत पाहल और देवनगर पंचायत से चुनकर आई सरोज शर्मा ने बीडीसी अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया है उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को 10-4 के अंतर से मात दी है । खंड विकास समिति टूटू के हुए चुनाव में सरोज शर्मा को अध्यक्ष चुना गया है। उल्लेखनीय है कि खंड विकास समिति टूटू के बीते वर्ष हुए चुनाव में भाजपा को बहुमत प्राप्त हुआ था। परंतु भारतीय जनता पार्टी की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर कुछ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ दिया था जिसके चलते खंड विकास समिति टूटू में भाजपा ने अपना बहुमत खो दिया और उसके बाद आज अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में सरोज शर्मा को अध्यक्ष चुना गया है। सरोज शर्मा ग्राम पंचायत पाहल के गांव पाहल की निवासी है। सरोज शर्मा पिछले काफी वर्षों से कांग्रेस की ब्लॉक तथा जिला कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी है। विधानसभा चुनाव में भी सरोज शर्मा की अगुवाई में पाहल और देवनगर पंचायत से कांग्रेस को भारी लीड दिलाई थी और खुद को पार्टी की गुडबुक में स्थापित किया था और अब अध्यक्ष पड़ पर आसीन होकर उन्हें उदक पुरस्कार भी मिल गया । सरोज शर्मा ने अपनी इस न्युक्ति के लिए विशेष रूप से लोक निर्माण व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ और खंड विकास समिति टूटू के सभी सदस्यों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ संपूर्ण ब्लॉक के संतुलित विकास व मजबूती के लिए कार्य करेगी।

About The Author