Today News Hunt

News From Truth

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोटा शिमला में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सम्पन्न,सेवा भावना के सीखे गुर

1 min read
Spread the love

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, छोटा शिमला में आयोजित किया जा रहा एन. एस.एस. (राष्ट्रीय सेवा योजना) का विशेष शिविर शनिवार को सम्पन्न हो गया । इस शिविर में 50 स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । समापन समारोह में सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक जगदीश तांटा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष बीना बंसल भी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि ने बच्चों से राष्ट्रीय सेवा योजना जैसी विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने के लिए योग और शारीरिक कसरत करने पर बल दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन पटियाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा तीन (3) सर्वश्रेष्ठ एन.एस.एस. स्वयंसेवकों धीरज, नितिन वृ दीक्षा को स्मृति चिन्ह भेंट किये।

कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्ज्वलित और सरस्वती वंदना के साथ किया गया । मंच का संचालन एन एस एस के स्वयंसेवियों मुस्कान और मयूर ने बेहतरीन तरीके से किया। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा नाटी, गिद्दा और पहाड़ी गीत जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

मुस्कान एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और बधाई दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रेम शर्मा ने सात दिवसीय प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें प्रभात फेरी, सुबह की सैर, योग, प्राणायाम, ध्यान, परिसर की सफाई, रात्रि में कैम्प फायर आदि गतिविधियाँ शामिल थीं। इससे व्यक्ति का संपूर्ण विकास होता है। सात दिवसीय शिविर में विभिन्न स्रोत व्यक्तियों ने प्रासंगिक विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की कमलेश कपरेट, पूनम मांटा, एल शर्मा, रेखा संदीप, मनोज चंदेल , सुनीता ठाकुर, स्नेह तांता, सरिता → कश्यप अजय शर्मा, प्रशांत शर्मा,ओम प्रकाश शर्मा, सीमा शर्मा, पूजा, डॉ. हेम प्रकाश आदि शिक्षकों ने भाग लिया।

About The Author

You may have missed