नव वर्ष पर शिमला शहर बंटेगा 17 सेक्टर में – न्यू इयर ईव पर भी नहीं होगी कर्फ्यू में छूट


पहाड़ों की रानी शिमला नव वर्ष पर स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहती है । और पुलिस प्रशासन के पास कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने की बहुत बड़ी चुनौती रहती है। शिमला की पुलिस अधीक्षक मोहित चावला के नेतृत्व में इस बार शिमला पुलिस ने कोरोना के बीच कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था कि इस चुनौती से पार पाने के लिए खाका तैयार कर लिया है मोहित चावला नहीं शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा भाई किलोमीटर की परिधि में यातायात व्यवस्था और कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए शहर को 17 सेक्टर में विभाजित किया गया है जिसमें यातायात को और कानून व्यवस्था को 9 सेक्टरों में बांटा गया है करीब साढ़े छः सौ पुलिसकर्मी अपनी महत्वपूर्ण सेवा देंगे। उन्होंने नववर्ष पर शिमला आने वाले पर्यटकों को सही तरीके से मास्क लगाने,उचित दूरी बनाए रखने और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने जैसे जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की ताकि वे खुद भी और अन्य लोग भी सुरक्षित रह सकें। उन्होंने बताया कि इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबन्ध किये गए हैं जिसके लिए पुरुष व महिला पुलिस जवानों के अलावा सी आई डी के स्पेशल एक्शन ग्रुप को भी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते शिमला ज़िला में लगाया गया कर्फ़्यू लागू रहेगा और उसमें किसी तरह की छूट नहीं रहेगी । ऐसे में लोगों को 12 बजे की बजाय 10 बजे से पहले ही नववर्ष उत्सव मनाना होगा।