शिमला पुलिस ने रोहड़ू के एक युवक को करीब 5 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार
शिमला पुलिस की एसआईयू टीम ने रजनीश ठाकुर पुत्र श्री सोहन सिंह ठाकुर निवासी वीपीओ अरहल तहसील रोहड़ू जिला शिमला के कब्जे से 4.83 ग्राम चिट्टा / हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने ये चिट्टा शिमला के समीप खवारा चौकी शोघी में नक्काबंदी के दौरान शिमला बस संख्या HR47-D-0577 के अंदर चेकिंग के दौरान बरामद किया । शिमला पुलिस द्वारा शोघी बैरियर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान पुलिस पर्यटकों को कोविड दिशा-निर्देशों के बारे में जागरूक कर रही है और पर्यटकों द्वारा शहर में ले जाई जा रही किसी भी अवैध सामग्री के लिए वाहनों की जांच भी कर रही है।