पानी के मीटर चोरी मामले में शिमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी के आरोपी, चोरी का सामान खरीदने वाले और चोरी किए गए मीटर का भी लगाया सुराग
1 min read19 दिसम्बर को थाना सदर में राम बाजार क्षेत्र में जलापूर्ति मीटर चोरी होने की शिकायत पर आई पी सी की धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच के दौरान पता चला कि इस मामले में 4 आरोपी शामिल थे। 19 वर्ष के परशुराम साहनी और शिमला के खलिनी निवासी को 21-12-2021 को गिरफ्तार किया गया था। कार्ट रोड, शिमला में स्क्रैप डीलिंग की दुकान चलाने वाले 49 वर्षीय रविकुमार पर चोरी की संपत्ति खरीदने के लिए धारा 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था और उन्हें धारा 41 ए सीआरपीसी के तहत नोटिस दिया गया था। चोरी में 15 साल का एक किशोर भी शामिल पाया गया है। वारदात में शामिल एक और आरोपी की तलाश पुलिस टीम कर रही है। चोरी के 9 पानी के मीटरों में से 6 मीटर पुलिस ने बरामद कर लिए है.