शिमला पुलिस ने छीनाझपटी करने वाले एक आरोपी को चोरी की गई सोने की चेन के साथ धर दबोचा है, मामले में आगामी जांच जारी है
शिमला पुलिस ने छीना झपटी करने वाले एक आरोपी को धर दबोचने में सफलता हासिल की है साथ ही एक महिला की सोने की चेन भी उस से बरामद कर ली गई है । शिमला के सदर थाना में एक मामला दर्ज किया गया था जिसमें एक महिला से सोने की चेन छीनने की शिकायत दर्ज की गई थी । इस मामले में आरोपी जसविंदर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी जालंधर, पंजाब को गिरफ्तार कर लिया गया है और सोने की चेन भी बरामद की गई है। पुलिस की ओर से आगामी जांच की जा रही है।