शिमला के मालरोड स्थित मकान में चोरी मामले में ए एस पी सुनील नेगी के नेतृत्व में शिमला पुलिस ने चार घण्टे के भीतर आरोपी को धर दबोचा
 
        बीते कल 13 फ़रवरी को सुनील बामबा पुत्र श्री सुरेन्द्र बामबा निवासी स्केचर शो रुम शिमला, दी मॉल शिमला, जिला शिमला ने थाना पर एक शिकयत पत्र दिया कि इनका दोस्त मोहित मैहरा पुत्र अपने निजि काम से तीन-चार दिन पहले दिल्ली गया था। दिनाँक 13.02.2023 को समय करीब 2:47 बजे दोस्त मोहित मैहरा के रिहाईशी मकान के दरवाजे का कुण्डा उखड़ा हुआ दिखा। जिस पर इसने अपने दोस्त मोहित मैहरा को फोन कर इसकी सूचना दी जिसने Online CCTV Camera की फुटेज अपने मोबाईल पर चैक करके बतलाया कि उनके घर पर पिछली रात कोई मेन गेट का कुण्डा उखाड़ कर अन्दर घुसा तथा करीब चार घण्टे बाद घर के अन्दर घुसने वाला अजनबी चोर मेन गेट से ही बाहर निकला है। जिस पर अभियोग दिनांक जुर्म जेर धारा 457,380 IPC दर्ज दर्ज थाना सदर किया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई और आरोपी की तलाश अविलंब शुरू करके CCTV footage और अन्य आसूचनाओं की मदद से आरोपी गुरनेक सिंह पुत्र स्व0 श्री जगन नाथ निवासी गाँव अलीपुर, डाकघर रुड़की, तहसील गढ़शंकर, जिला होशियारपुर (पंजाब) उम्र 39 साल को इस मामले में 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया जिसे आज 14 फ़रवरी को माननीय अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपी को तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। मामले की अन्वेष्ण स0उ0नि0 सूरज नेगी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर शिमला द्वारा अमल में लाया जा रहा है। गौरतलब है कि थाना सदर द्वारा गत दिनों बैट्री चोर गिरोह व मोबाइल चोरी के मामलों को भी चौबीस घंटे के भीतर सुलझा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सारा सामान बरामद किया गया है।

 
                        
 
                 
                 
                 
                 
                 
                