Today News Hunt

News From Truth

नशाखोरी के खिलाफ शिमला पुलिस का अभियान जारी ,स्थानीय लोगों के साथ मिलकर धामी में करीब पांच बीघा क्षेत्र से उखाड़े भांग के पौधे,लोगों को भी किया जागरूक

Spread the love

उप तहसील हलोग धामी में चौकी प्रभारी इंद्र सिंह के नेतृत्व में लगभग 5 बीघा क्षेत्र से भांग के पौधों को उखाड़ कर नष्ट किया गया। खेल चोरा, कनोड़ि, हलोग, अर्लोट, और शील गांव के इलाकों में जगह जगह पर भांग को उखाड़कर नष्ट किया गया इस भांग उखाड़ो अभियान में पुलिस चौकी के सिपाहियों, स्थानीय स्वयंसेवीयों एवं पत्रकारों ने भी भाग लिया । टुडे न्यूज़ हंट के संवाददाता चौकी प्रभारी इंद्र सिंह ने लोगों को भांग के नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और साथ ही साथ भांग के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि उनके घरों या खेतों में कहीं भांग के पौधे लगे हो तो उन्हें स्वयं उखाड़ कर नष्ट नष्ट कर दें और अपने आसपास के लोगों को भी भांग के नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें । और यदि कोई व्यक्ति भांग या अन्य नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार में लिप्त दिखे तो पुलिस को उसके विषय मे सूचना अवश्य दें।

About The Author