नशे के खिलाफ शिमला पुलिस की मुहिम जारी,ठियोग के प्रेमघाट में नाकेबंदी के दौरान दो अलग-अलग मामलों में बरामद किया करीब 26 ग्राम चिट्टा,2 युवक हिरासत में
1 min readनशे के खिलाफ शिमला पुलिस की मुहिम लगातार जारी है और एक के बाद एक नाकेबंदी के दौरान कई लोगों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है । बीते दिनों शोघी में नाकेबंदी के दौरान चिट्टा और चरस बरामद करने के बाद अब शिमला के ठियोग में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में करीब 26 ग्राम चिट्टा बरामद किया है और इसमें दो युवकों को हिरासत में लिया है । शिमला पुलिस की एसआईयू की टीम ने 23 वर्षीय सुमेश वर्मा पुत्र श्री सोहन वर्मा निवासी ग्राम-बेले, पीओ-कोयल तहसील-निरमंड, जिला- कुल्लू, के कब्जे से 19.70 ग्राम चिट्टा बरामद किया है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जब प्रेम-घाट पर नाकबंदी के दौरान बस संख्या एचपी 25ए-2993 (रूट चंडीगढ़-रेकांग पियो) की जांच की गई तो इस युवक के पास से ये चिट्टा बरामद किया गया है ।
एक अन्य मामले में शिमला पुलिस की एसआईयू टीम ने 35 वर्षीय रमन दत्ता पुत्र श्री हरदयाल दत्ता निवासी ग्राम- कलगाँव, पीओ-पुजालरी-2 तहसील-रोहड़ू, जिला-शिमला के कब्जे से 6.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। ये भी प्रेम-घाट पर नाकेबंदी के दौरान बस नंबर एचपी 10ए-9536 (मार्ग दिल्ली-शिमला-रोहड़ू) की जांच के दौरान बरामद किया गया।