शिमला की शगुन शर्मा ने दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, दिल्ली के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

हिमाचल प्रदेश के शिमला की शगुन शर्मा ने दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा, 2023 में तीसरा स्थान प्राप्त करने और साक्षात्कार में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के बाद आज 10 अप्रैल को दिल्ली के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। वह यूआईएलएस, हिमाचल प्रदेश की पूर्व छात्रा हैं और दिल्ली की अदालतों में अधिवक्ता के रूप में काम कर रही थीं। शगुन के पति अधिवक्ता अनुपम शर्मा और माता धारा सरस्वती ने परीक्षा की तैयारियों के दौरान उन्हें अपना पूरा सहयोग देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शगुन की माता धारा सरस्वती ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए शगुन को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । वहीं शगुन ने भी अपनी इस उपलब्धि और सफलता के लिए अपने पति अनुपम शर्मा और माता धारा सरस्वती को श्रेय दिया ।

