चैत्र नवरात्रों पर शिमला में होगा श्रीमद्देवी भागवत कथा का आयोजन,साध्वी सेजल के श्रीमुख से होगा प्रवचन
अंतरराष्ट्रीय धार्मिक व सामाजिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग बीते लम्बे समय से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक व समाज सेवा से जुड़े कार्यों का आयोजन करती आ रही है । संस्था पिछले कई वर्षों से शिमला में नवरात्रों के दौरान वैदिक मंत्रों और पूजा अर्चना के साथ चंडी हवन, रुद्र हवन और अन्य पूजाऐं आयोजित कर रही है । इसी कड़ी में इस बार चैत्र नवरात्रों के मौके पर श्री श्री रविशंकर के विशेष आह्वान पर शिमला के गंज स्थित राधाकृष्ण मंदिर में आर्ट ऑफ लिविंग की शाखा वैदिक धर्म संस्थान और सनातन धर्म सभा शिमला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे इस धार्मिक आयोजन के लिए सनातन सभा और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने शिमला वासियों से इसमें भाग लेकर पूण्य कमाने का आह्वान किया है । श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन 22 मार्च से 30 मार्च तक किया जा रहा है. इस देवी भागवत में साध्वी सेजल जी के श्रीमुख से कथा का प्रवचन होगा।
ये मान्यता है कि श्रीमद्देवी भागवत पुराण ’के सुनने और पढ़ने से स्वाभाविक रूप से अंतरात्मा की महानता और शुद्धि होती है, दिव्य माँ की भक्ति से स्थूल से वैराग्य होता है, साथ ही भौतिक और सूक्ष्म का वास्तविक ज्ञान होता है। जो लोग रहस्यमय शास्त्र के अनुसार अपना जीवन जीना चाहते हैं उन्हें इस पुराण से सुंदर और शुद्ध जीवन जीने का ज्ञान प्राप्त होता है। इस प्रकार, यह पुराण जीवन को पूरा करने में बहुत उपयोगी, सूचनात्मक, रसीला और मार्गदर्शक है।