राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हिमाचल के मंडी ज़िला की कार्टिंग धावक श्रिया लोहिया प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित, मुख्यमंत्री ने श्रिया लोहिया को दी बधाई व शुभकामनाएं
1 min readप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से ब्लाॅक चेन तकनीक का उपयोग करते हुए आज मंडी ज़िला के सुन्दरनगर के महादेव क्षेत्र की 13 वर्षीय श्रिया लोहिया को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया । इस गौरव को हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें बधाई व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरे प्रदेशवासियों की ओर से शुभकामनाएं दी है। उन्हें खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है और पुरस्कार की राशि विजेता के बैंक खाते में प्रेषित की गई है। पुरस्कार के रूप में उन्हें एक लाख रुपये की राशि और प्रमाण पत्र दिया गया।
गौरतलब है कि श्रिया एक व्यवसायिक युवा कार्टिंग धावक हैं और राष्ट्रीय कार्टिंग चैंपियनशिप सहित विदेशों में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं।