प्रदेश के शिक्षण संस्थानों की खेल व अन्य गतिविधियां 15 सितम्बर तक रहेगी स्थगित
1 min readराज्य में चल रही भारी बारिश और इसके कारण सड़कों और अन्य संपर्क साधनों को हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए, उचित स्तर पर विचार-विमर्श के बाद वर्तमान में चल रहे सभी पूर्व निर्धारित टूर्नामेंट, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियाँ या इस तरह की प्रस्तावित सभी गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से 15 सितंबर 2023 तक है स्थगित करने का फैसला लिया गया गया है । प्रदेश शिक्षा निदेशक अमरजीत ने इस सम्बंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि इन गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करने के संबंध में अगले आदेश 15 सितंबर, 2023 के बाद उस समय राज्य के मौसम और अन्य स्थितियों को ध्यान में रखते हुए जारी किए जाएंगे।