प्रदेश विश्वविद्यालय ने खोला नौकरी का पिटारा, विभिन्न पदों के लिए आमंत्रित किए ऑनलाइन आवेदन,29 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
1 min readप्रदेश विश्वविद्यालय ने बेरोजगारों के लिए रोजगार के रास्ते खोल दिए हैं । बीते लंबे समय से कोरोना के चलते भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक के बाद अब विश्वविद्यालय ने खाली पड़े पदों को भरने का फैसला लिया है । प्रदेश विश्वविद्यालय ने इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों से 7 जनवरी से 29 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं बीते साल 1 जून को जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।