Today News Hunt

News From Truth

विधानसभा अध्यक्ष ने चुनाव के ठीक बाद हिमाचल विधानसभा में तीन निर्दलीय विद्यायकों के इस्तीफे भी किए मंजूर,अब इन तीन विधानसभा क्षेत्रों में दोबारा होंगे चुनाव

1 min read
Spread the love

प्रदेश विधानसभा में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा । अल्पमत के मुहाने पर खड़ी पूर्ण बहुमत की सरकार के सामने अब एक और चुनौती खड़ी हो गई है । अभी 6 विधानसभा उपचुनावों का परिणाम भी नही आया उधर तीन और सीटें खाली भी हो गई । हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सोमवार को तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए, जिन्होंने हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में छह बागी कांग्रेस विधायकों के साथ भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था। पठानिया ने कहा, “इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं और ये तीनों विधायक तत्काल प्रभाव से 14वीं विधानसभा के सदस्य नहीं रहेंगे।” निर्दलीय विधायक होशियार सिंह (देहरा), आशीष शर्मा (हमीरपुर) और केएल ठाकुर (नालागढ़) ने 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में छह कांग्रेस बागियों के साथ भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था। तीनों विधायकों ने 22 मार्च को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन स्पीकर ने उनके इस्तीफे स्वीकार नहीं किए थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें कांग्रेस विधायक दल से एक ज्ञापन मिला है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने स्वेच्छा से नहीं, बल्कि दबाव में इस्तीफा दिया है। इसके साथ ही सदन की सदस्य संख्या 59 रह गई है। कांग्रेस के पास 34 और भाजपा के पास 25 विधायक हैं, जबकि छह विधानसभा उपचुनावों के नतीजे आने बाकी हैं। तीनों विधायक इस्तीफा देने के अगले ही दिन 23 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए थे। पठानिया ने कहा, “वे 14वीं विधानसभा के विधायक नहीं रह गए हैं।”

About The Author

You may have missed