पंजाब और हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के बीच थम सकता है आपसी टकराव, दोनों यूनियनों ने उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से की भेंट
1 min readपंजाब की विभिन्न टैक्सी ऑपरेटर यूनियनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज शिमला में यूनियन के प्रधान केवल कृष्ण की अध्यक्षता में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से भेंट की। उन्होंने कहा कि बीते दिनों हुई घटनाओं के चलते पंजाब और हिमाचल के टैक्सी चालकों के बीच मतभेद चल रहे हैं। ऐसे में दोनों राज्यों के टैक्सी चालकों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बने रहने चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहनों से वसूल किए जाने वाले टैक्स में रियायत देने और टैक्सी चालकों के लिए उपयुक्त सुविधाएं देने का भी आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल से पंजाब आने वाले टैक्सी चालक किसी भी तरह की दिक्कत व परेशानी होने पर यूनियन के पदाधिकारियों से फोन पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल में पंजाब के टैक्सी चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने यूनियन के सभी मुद्दों और मांगों को विनम्रतापूर्वक सुना और हरसंभव मदद और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद रहे।
.0.