विधानसभा का घेराव करने के लिए मंडी से चला एन पी एस कर्मियों का काफिला ज़िला शिमला में दाखिल , कल टूटू में डलेगा डेरा
पुरानी पेन्शन स्किम की मांग को लेकर जिला मंडी से चली पदयात्रा राजधानी शिमला से लगभग 16 किलोमीटर पीछे तक पहुँच गयी है। शिमला ग्रामीण से टुडे न्यूज़ हंट के संवाददाता अश्वनी शर्मा बॉबी ने बताया कि 70 आंदोलनकारियों का ये दस्ता सोमवार रात जिला शिमला के बन्गोरा नामक स्थान पर पहुंचा, जंहा उन्होंने होटल हिल स्टार के बाहर टेंट में रात बिताई।
सुबह धामी और आस पास के इलाकों के विभिन्न विभागों के कर्मचारी विनोद भारद्वाज, राजीव राठौर, संजीव राठौर, देवेंद्र शैल, भगवान चंद, ललित कबीर, रविन्द्र, हेम प्रकाश, मनीराम, रमेश, भूपेंद्र, हीरासिंह, धर्मपकाश, पूरणचंद, प्रेमलाल, ओमप्रकाश, मदन मीना आदि भी इनसे जुड़ गए । यंहा पर डिग्री कॉलेज सोलामील के प्राध्यापकों डॉ रमेश चौहान, प्रोफेसर चंद्र वर्मा, प्रोफेसर अनुरूप, प्रोफेसर मोना शर्मा और प्रोफेसर स्नेह द्वारा इनके चाय पानी का इंतजाम भी करवाया गयाऔर लगभग 12 बजे यह 100 लोगों का दस्ता बैंड बाजे के साथ घनाहट्टी की तरफ चल पड़ा। घनाहट्टी में भी कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ने के बाद यह दस्ता बुधवार को टूटू पहुंचेगा जंहा और लोगों को साथ लिया जाएगा। 3 मार्च को शिमला में ओल्ड पैंशन स्कीम की बहाली के लिए महारैली की जाएगी जिसमें सेंकडो कर्मचारियों के जुड़ने की संभावना है। दस्ते को सम्बोधित करते हुए नई पैंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने साथ जुड़े कर्मचारियों का स्वागत किया और कहा कि सरकार के लचर रवैये के कारण ओल्ड पैंशन स्कीम को लागू नही किया जा सका है जिस कारण कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है और इसी वजह से 3 मार्च को राजधानी शिमला में कर्मचारी अपना रोष सरकार के सामने महारैली के रूप में प्रस्तुत करेंगे।